रायवाला क्षेत्र में हुई बस चोरी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे के अन्दर खुलासा
एसएसपी देहरादून की अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति ला रही है रंग
रायवाला क्षेत्र में हुई बस चोरी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे के अन्दर खुलासा
चोरी के आरोपी को चोरी की गयी बस के साथ आरोपी को धर दबोचा
देहरादून – एसएसपी अजय सिंह की अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति रंग ला रही है। पुलिस और एसओजी की टीम ने रायवाला क्षेत्र में हुई बस चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित रविन्द्र सिह मान निवासी ज्वालापुर हरिद्वार की 25 सितंबर को बस चोरी हो गया थी। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी किये गये वाहन की तलाश और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी देहात और रायवाला पुलिस की टीमें गठित की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार और मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के अन्दर स्वारना पुल पार, बडा रामपुर सहसपुर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटना में चोरी की गई बस को बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। ड्राइवरी का कार्य करता है। 24 सितंबर की रात को हरिद्वार की ओर से आते समय उसे रायवाला रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन में एक बस खडी दिखाई दी, जिसे उसने मास्टर की से स्टार्ट कर चोरी कर लिया। पुलिस से बचने के लिये मैं उक्त बस को सहसपुर में अपने गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के पास छिपाने के उद्देश्य से ले जा रहा था पर उससे पूर्व ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने होशियार सिह पंखोली, प्रभारी निरीक्षक रायवाला, उ0नि0 कुशाल सिह रावत, उ0नि0 बिनेश कुमार, कानि0 78 सुबोध नेगी, कानि0 1161 अनीत कुमार, कानि0 1392 अर्जुन, एसओजी टीम उ0नि0 दीपक धारीवाल, एसओजी प्रभारी ग्रामीण, कानि0 नवनीत सिह नेगी, कानि0 कमल जोशी, कानि0 मनोज शामिल रहे।