राजनैतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए कांग्रेस नेत्रियों का मुंडन दुर्भाग्यपूर्ण: चौहान
राजनैतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए कांग्रेस नेत्रियों का मुंडन दुर्भाग्यपूर्ण: चौहान
अंकिता प्रकरण मे कांग्रेस शुरुआत से झूठ और भ्रम फैलाकर कर रही प्रदेश की छवि खराब
देहरादून- भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कॉंग्रेस नेत्रियों द्धारा राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मुंडन करवाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसे मातृत्व की भावना और सनातनी संस्कृति का अपमान बताया है। उन्होंने इस पर सख्त आपति जताते हुए इसे अंकिता मर्डर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कॉंग्रेस महिला नेताओं की मीडिया सुर्खियां बनने की आपसी खींचतान का नतीजा बताया। चौहान ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में ऐसे प्रयास की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी के साथ हुए इस दुखद प्रकरण को लेकर कांग्रेस शुरुआत से ही झूठ व भ्रम फैलाने और प्रदेश की छवि खराब करने की साज़िशों में लगी है। उसके द्धारा लगातार इस संवेदनशील मुद्दे पर विभिन्न राजनैतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पीड़ित परिजनों एवं जनता की भावनाओं के अपमान का प्रयास किया जाता रहा है | इससे पूर्व इन्होने पौड़ी लोकसभा में न्याय यात्रा भी निकाली जिसे जनता ने सिरे से नकार दिया गया, जिससे बौखलाकर उनके नेता गढ़वाल और उत्तराखंड के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भी करते रहे। कहा कि सनातन संस्कृति में स्त्री के केशों को स्त्रीत्व और उसके सम्मान का प्रतीक माना जाता है और उसे उतरवाने की अनुमति कुछ विशेष मामलों में सिर्फ और सिर्फ सन्यास के समय और तिरुपति बालाजी मंदिर में होती है। लेकिन कोंग्रेस नेत्रियों ने राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इस नीति विरुद्ध जाकर समस्त देवभूमि की महिलाओं को अपमानित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के क्रियाकलाप उन्हे सुर्खियां दिला सकती है, लेकिन कांग्रेस को न इससे लाभ होने वाला और जनता उसकी नीयत को भली भाँति समझ चुकी है और उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।