उत्तराखंडकार्रवाईक्राइमदेहरादून

थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एसएसपी मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम को किया लीड 

थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एसएसपी मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम को किया लीड

मुठभेड़ के दौरान गौकशी/पशु तस्करी में 11 साल से फरार ईनामी कुख्यात बदमाश और उसके गिरोह के 03 अन्य बदमाशों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुठभेड़ में 01 पुलिसकर्मी के पैर पर लगी गोली, जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान और उसके 01 अन्य साथी के पैर में लगी गोली

बदमाशों के कब्जे से पुलिस को अवैध पिस्टल, तमंचे, चाकू और जिंदा कारतूस हुए बरामद

घटना की सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंचकर स्वयं पुलिस टीम को किया लीड

अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस कांस्टेबल के स्वास्थ्य का जाना हाल 

देहरादून-  देर रात देहरादून के थाना क्लेमनटाउन की चौकी आशारोड़ी बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक हरियाणा नम्बर की संदिग्ध स्कार्पियो कार पुलिस चेकिंग को देखकर जंगल की ओर मुड़ गई। मौके पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन का पीछा कर कार सवार 02 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य बदमाश मौका देखकर जंगल की ओर भाग गये। मौके पर पकड़े गये बदमाशों से पुलिस टीम को अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुए। जंगल की ओर भागे 02 अन्य बदमाशों की तलाश हेतु जंगल में की जा रही काम्बिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया, जिसमें 01 पुलिस कांस्टेबल के पैर में गोली लग गई। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश एहसान के एक पैर पर और दूसरे बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के दोनों पैरों पर गोली लग गई, जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से अभियुक्तों के पास से देसी तंमचा, देसी पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद हुए, बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर पर थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0सं0-54/2012 धारा 3/6 उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम और धारा 353 भादवि में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।  के द्वारा आरोपी ने वर्ष 2013 में न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया, लेकिन न्यायालय द्वारा वर्ष 2013 के पश्चात जारी एनबीडब्लू पर आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं आया, जिस पर आरोपी के खिलाफ न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किए गए।

आरोपी फैजान उर्फ फिल्टर उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अजय सिंह ने 5000 रु का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त फैजान उर्फ फिल्टर पर 15 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है। आरोपी पर 2 वर्ष पूर्व में भी सहारनपुर पुलिस पर फायरिंग करने (पुलिस मुठभेड़) का अभियोग दर्ज हैं। गिरफ्तार अन्य अभियुक्त शमीम पर 12 मुकदमे और अभियुक्त एहसान पर पूर्व में 04 अभियोग दर्ज हैं, जिनके संबंध के जानकारी की जा रही है। पकडे गए आरोपियों की पहचान एहसान, फैजान और समीम निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर , जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश और अमजद निवासी मेहूवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून  के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे एहसान से 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस, फैजान से: 01 देसी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस,समीम से 01 तमंचा 315 बोर, 01 चाकू
और आरोपी अमजद से 01 चाकू बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!