उपनल के कार्यालय भवन निर्माण के लिए निशुल्क भूमि आवंटित किये जाने की स्वीकृति पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीएम धामी का जताया आभार
उपनल के कार्यालय भवन निर्माण के लिए निशुल्क भूमि आवंटित किये जाने की स्वीकृति पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीएम धामी का जताया आभार
देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा उपनल के कार्यालय भवन निर्माण के लिए निशुल्क भूमि आवंटित किये जाने की स्वीकृति प्रदान करने पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि बीते दिनों उपनल के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उपनल के कार्यालय भवन निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने की घोषणा का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की और मुख्यमंत्री द्वारा अब इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा उपनल के कार्यालय भवन निर्माण से उपनल के संपादित कार्यों में मदद मिलेगी।