ज्वेलर्स को लूटने वाला बदमाश पकड़ा, मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली
देहरादून – ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में ज्वैलर्स से लूट करने वाला एक बदमाश देहरादून में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जो फिलहाल एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है। बदमाश की पहचान मनोज सिरोही निवासी सरधना मेरठ के रूप में हुई है। बदमाश मनोज सिरोही के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ज्वेलर्स लूट में मनोज सिरोही का दूसरा साथी अभी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस और एसओजी देहात की टीम कर रही है।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान अजय सिंह के साथ कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट और एसओजी देहात प्रभारी दर्शन सिंह काला भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गोली लगे बदमाश से पूछताछ की। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि देहरादून में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस की चेकिंग को देख भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से बदमाश के पैर में गोली लगी। पूछताछ में मनोज सिरोही ने बताया कि उसने श्यामपुर ज्वेलर्स लूट कांड में इस्तेमाल बाइक ज्वालापुर हरिद्वार से चोरी की है।