उत्तराखंडकार्रवाईक्राइमदेहरादून

शहर से देहात तक विभिन्न संदिग्ध बस्तियों में पुलिस ने की घेराबंदी और चलाया सत्यापन अभियान, नब्बे लाख से ज्यादा का जुर्माना लगा

सुबह होते ही बस्तियों मोहल्लों में लोग घिरे

शहर से देहात तक विभिन्न संदिग्ध बस्तियों में पुलिस ने की घेराबंदी और चलाया सत्यापन अभियान 

नब्बे लाख से ज्यादा का जुर्माना लगा,315 संदिग्ध हिरासत में लेकर पूछताछ कर जानकारी ली जा रहीकिरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों 900 से अधिक मकान मालिकों के पुलिस ने किए चालान, 90 लाख से अधिक का किया जुर्माना

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर संपूर्ण जनपद में लगातार व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान

अलग- अलग पुलिस टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 5871 लोगों का सत्यापन कर एकत्रित की उनकी व्यक्तिगत जानकारी

पुलिस अधिनियम के तहत 151 व्यक्तियों के चालान कर वसूला 41250 का जुर्माना

मौके पर कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर 315 संधिक्त व्यक्तियों को संबंधित थाने/चौकी में लाकर की गई पूछताछ

आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत जनपद में संदिग्ध/ बाहरी व्यक्तियों के चिंन्हीकरण के लिये लगातार चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान

आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत पूरे जनपद में संधिक्त/ बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिये लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है,  चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। :- एसएसपी देहरादून

देहरादून- एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर आज सुबह दून पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा पी0ए0सी0 को साथ लेकर थाना क्षेत्रों में निवासरत किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहडी/ ठेली वालों, स्क्रैप डीलर/ कबाड़ियों सहित अन्य संधिक्त व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। लगभग 05 घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 5871 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की गई।  इसके अतिरिक्त किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 908 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 90,80,000 का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर 315 संधिक्त व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई, साथ ही 151 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 41250 का जुर्माना को वसूला गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!