कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर श्रद्धांजलि की अर्पित
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर श्रद्धांजलि की अर्पित
देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने घंटाघर देहरादून में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम हिमालय पुत्र स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्व. बहुगुणा को भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा वह ओजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता थे। हिम पुत्र स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा ने पहाड़ की पगडंडियों से उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में मंत्री रहे। इसके साथ मंत्री गणेश जोशी ने यह भी कहा कि स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा ने राज्य हित के लिए कई कदम उठाये। स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा पर्वतीय राज्यों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहते थे। राजनीतिक क्षेत्र में उन्होंने जिस प्रकार से काम किया वह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, संजय नौटियाल, भावना चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।