चाकू से गला रेत कर की गई युवक की निर्मम हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा
चाकू से गला रेत कर की गई युवक की निर्मम हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून- मसूरी में चाकू से गला रेत कर की गई युवक की निर्मम हत्या का दून पुलिस ने खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से मृतक की कार और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद भी बरामद किया है। प्रेम प्रसंग में शादी न करने के चलते आरोपियों ने हत्या की साजिश रची थी। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले की तत्परता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर काम करने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की। इसके साथ आने और जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो एक कार में मृतक के साथ एक लड़का और एक लड़की का होटल में आना हुआ। जिसके बाद वह दोनों तड़के सुबह कार से फरार हो गए। जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त कार का मृतक की ही होना प्रकाश में आया। सीसीटीवी फुटेज को मृतकों के परिजन को दिखाने पर मृतक के परिजनों द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही लडकी की पहचान दिल्ली निवासी कुदरत के रूप में की गयी । जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया जहां पर उक्त लड़की के अपने भाई अब्दुल्ला के साथ फरार होने की जानकारी मिली।इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो आरोपियों के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही गाड़ी के जाने वाले मार्गों को तस्दीक करते हुए मार्ग में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। तीनो टीमों द्वारा आपसी तालमेल से कार्य करते अब्दुल्ला और कुदरत को मृतक की गाड़ी के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया । पुलिस से पूछताछ में उनके द्वारा खुद को भाई –बहन होना बताया गया । जिनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामग्री को बरामद की गई। इस बड़े खुलासे पर एसएसपी ने खुलासे करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम दिया है।