लेफ्टिनेंट कर्नल निकला महिला का हत्यारा
लेफ्टिनेंट कर्नल निकला महिला का हत्यारा
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया मामले का खुलासा
देहरादून (अमित नौटियाल)- राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। भारतीय सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल महिला का हत्यारा निकला है। यह वारदात प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों के चलते हुई है। आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने महिला की हत्या के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि महिला की पहचान श्रेया और सुमित्रा निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जिसकी पहचान वर्ष 2020 में भारतीय सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रमेंदु उपाध्याय से हुई। शादीशुदा होने के बावजूद रमेंदु उपाध्याय ने सुमित्रा के साथ अवैध संबंध बनाए ट्रांसफर होने के बाद रमेंदु उपाध्याय सुमित्रा को अपने साथ लेकर देहरादून आ गया। इस बीच दोनों के अवैध संबंधों का पता रमेंद्रों की पत्नी को चल गया। जिसके बाद रमेंदु उपाध्याय ने सुमित्रा से अपना पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या करने का षड्यंत्र रचा। बीयर बार में अधिक नशा करने के बाद रमेंदु उपाध्याय सुमित्रा को जंगल में ले गया। जहां हथौड़े से सिर पर वार कर रमेंदु ने सुमित्रा की दर्दनाक हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के बाद रमेंदु फरार हो गया। रमेंदु ने गिरफ्तार होने के बाद मृतक्का के कपड़े आई कार्ड दो मोबाइल घटना में प्रयुक्त कर और एक टॉयलेट क्लीनर बरामद कराया है। इस बड़े खुलासे पर एसएसपी ने रायपुर थाना अध्यक्ष कुंदन राम की टीम को ₹25000 का इनाम दिया है।