यात्रा से वापस आ रही बस सड़क पर पलटी, 6 श्रद्धालु घायल
यात्रा से वापस आ रही बस सड़क पर पलटी, 6 श्रद्धालु घायल
देवप्रयाग- चार धाम यात्रा से वापस आ रही एक बस ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कोडियाला के समीप ब्रेक फेल होने से पलट गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बस में सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकाला है। बस में 28 श्रद्धालु सवार थे। जिसमें 6 श्रद्धालुओं को चोट लगने की वजह से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल भेजा गया है। बाकी श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से हरिद्वार रवाना किया गया है।
थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बस चालक ने ब्रेक फेल होने के बाद बस को खाई में गिरने से बचने के लिए पहाड़ से टकरा दिया जिससे बस सड़क पर पलट गई। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि चालक यदि बस को पहाड़ से टकराकर सड़क पर नहीं पलटता तो बस खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा हो जाता। तेलंगाना के सभी श्रद्धालुओं ने मदद मिलने पर उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया है।