एनएसए से मिले उत्तराखंड के डीजीपी, आंतरिक सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
अभिनव कुमार उत्तराखंड के डीजीपी बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की है। दोनों के बीच राज्य की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गहनता से चर्चा हुई। अजित डोभाल ने डीजीपी को उत्तराखंड पुलिस के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर मार्गदर्शन भी किया।