उत्तरकाशीउत्तराखंड

जिला अस्पताल को मिली चार नई डायलिसिस मशीनों की सौगात 

जिला अस्पताल को मिली चार नई डायलिसिस मशीनों की सौगात 

 
जनप्रतिनिधि जनता को भ्रमित ना करें-  सुरेश चौहान 

उत्तरकाशी(वीरेंद्र नेगी)- गंगोत्री सुरेश चौहान विधायक प्रयासों से जिला अस्पताल को 4 नई डायलिसिस मशीनों की सौगात मिली।विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि यह उन गरीब परिवारों की मदद के लिए अति आवश्यक थी जो अपने इलाज का खर्चा नहीं उठा पाते थे, जिन्हें अपने इलाज के लिए देहरादून ऋषिकेश में जाना पड़ता है।

विधायक ने कहा कि मैं जब शुरू में विधायक बना तो मैं देहरादून ऋषिकेश के अस्पतालों में गया जहां मैने देखा कि हमारे उत्तरकाशी के कई  लोग अपने खेत गहने बेचकर किराये के कमरे पर रहकर अपना इलाज चला रहे हैं. जिस पर मैंने तत्काल हंस फाउंडेशन के संस्थापक मंगला माता एवं भोले महाराज से विषेश आग्रह किया। जिसपर उन्होंने तत्काल हमें दो डायलिसिस मशीनें उपलब्ध कराई जिसमें रोजाना 35 से 40 परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। अभी तक अस्पताल में 6 डायलिसिस मशीनें लग चुकी है।

विधायक ने कहा मैंने अपनी विधायक निधि और और सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए 76.50 लाख रुपये करवा था जिसमें चार नई मशीनों को लगाया गया। डॉक्टरों को लोगों की मदद करने में आसानी होगी.साथ ही विधायक ने कहा मै अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूँ कि उत्तरकाशी कि जनता को भ्रमित ना करें. जनता के लिए कार्य करें।

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान जब पहली बार 2022 में विधायक बने तो उन्होंने बनते ही पहले जिला अस्पताल का निरिक्षण किया, जिसपर उन्होंने अस्पताल के सुधारीकरण का निर्णय लिया. जिसमे जिला अस्पताल अब सुधार कि तरफ देखा जा रहा है। अब जिला अस्पताल को बहुत जल्द 50 नये बेड व् 3 करोड़ के नये उपकरणों की सौगात मिलने वाली है.जिससे जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में आमूलचूल परिवर्तन होना सुनिश्चित दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!