उत्तराखंड

उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी के साथ साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा- किशोर भट्ट

उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी के साथ साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा- किशोर भट्ट
 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- नगर पालिका परिषद बाडाहाट (उत्तरकाशी) में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उत्तरकाशी के ज्ञानसू व गंगोरी क्षेत्र में  जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान किशोर भट्ट ने कहा कि  जोशियाड़ा से गंगोरी तक पर्यटन गतिविधियों के संचालन को सालभर रिवर राफ्टिंग कराई जाएगी। ताकि स्थानीय लोगों को पर्यटन पर आधारित रोजगार मिल सके।
भाजपा ने नगर पालिका परिषद बाडाहाट में अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में गणेशपुर, गंगोरी, तेखला, जोशियाड़ा व ज्ञानसू के विकास भवन, एनआईएम बैंड, झूला पुल, मेन बाजार, कॉन्टेनेटल, बैराज तक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.इस दौरान नेताओं के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के लिए वोट मांगे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान  अलग अलग क्षेत्रों के लोगों ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किशोर के अध्यक्ष बनने से शहर का  सर्वांगीण विकास संभव है। खासकर नए वार्डों में सड़क, नाली, सीवर, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग जैसी सुविधाओं में बेहतर सुधार होगा। इस दौरान किशोर भट्ट ने कहा कि उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी के साथ साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। गणेशपुर गंगोरी से जोशियाड़ा बैराज तक सीजन और ऑफसीजन में रीवर राफ्टिंग कराई जाएगी। ताकि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिल सके। इस दौरान किशोर भट्ट ने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए विकास के नाम पर मतदान की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!