देहरादून: वार्ड नंबर 73 विद्या विहार से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन नौटियाल का धुंआधार प्रचार जारी, घर-घर जाकर मांगे वोट
देहरादून: वार्ड नंबर 73 विद्या विहार से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन नौटियाल का धुंआधार प्रचार जारी, घर-घर जाकर मांगे वोट
देहरादून- देहरादून के वार्ड नंबर 73 विद्या विहार से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन नौटियाल का धुंआधार प्रचार जारी है। वार्ड प्रत्याशी नवीन नौटियाल ने विद्या विहार के वसुंधरा एन्क्लेव, बहुगुणा कॉलोनी, शक्ति विहार, पार्क एन्क्लेव आदि क्षेत्रों में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान चुनाव चिन्ह पंखा के बटन पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। जनसम्पर्क के दौरान भारी संख्या में लोग नवीन नौटियाल को अपना समर्थन दे रहे हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी नवीन नौटियाल ने कहा कि वार्ड के विकास कार्यों को नई गति दी जाएगी। वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। वार्ड के सभी द्वारों में सीसीटीवी कैमरे, सड़कें ठीक करना, कॉलोनी में सफाई कर्मी उपलब्ध कराना, स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाना, रात्रि को नियमित पुलिस गश्त, सामुदायिक भवन सहित वार्ड की मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। कहा कि जिस तरह से वार्ड में विकास कार्य होने चाहिए थे उस तरह से नहीं हो पा रहे हैं। इसके साथ नवीन नौटियाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मैं विद्या विहार से पार्षद बनने जा रहा हूं। जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।