अधजले शव का मनेरी पुलिस और स्थानीय लोगों ने किया दाह संस्कार
अधजले शव का मनेरी पुलिस और स्थानीय लोगों ने किया दाह संस्कार
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- कोतवाली मनेरी क्षेत्र अंतर्गत भागीरथी नदी व अस्सी गंगा के संगम पर नदी में शव मिलने की सूचना पर मनेरी पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर जाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त करवाई गई तो जानकारी हुई कि कुछ दिनों पूर्व संगमचट्टी क्षेत्र ग्राम नाल्ड, उत्तरकाशी में 24-25 वर्षों एक 96 वर्षीय नेपाली मूल का मजदूर स्व0 तेज बहादुर उर्फ भजनु पुत्र दल बहादुर का अधजला शव है, तेज बहादुर उपरोक्त की मृत्यु वृद्धावस्था एवं अस्वस्थ होने के कारण स्वाभाविक मृत्यु हो गई थी.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक का कोई वारिस और मूल पते की जानकारी न होने के कारण गंगोरी/नाल्ड के ग्रामीणों व कुछ नेपाली मूल के लोगों द्वारा 10 सितंबर 2024 को गांगोरी नदी के घाट पर दाह संस्कार किया गया था। दाह संस्कार के दिन बारिश से अचानक नदी के बहाव में तेजी आने के कारण उक्त अधजला शव पानी में बह गया था। पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर अधजले शव का पुनः दाह संस्कार किया गया है।