उत्तराखंड

एसपी देहात एसके सिंह, कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी और धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सिरोला ने किया कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

एसपी देहात एसके सिंह, कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी और धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सिरोला ने किया कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

धनौरी (श्रवण गिरी) – एसपी देहात एसके सिंह ने कहा कि भक्तों की सेवा ही भोले की सेवा है। मानव सेवा से नारायण सेवा का पुण्य मिलता है। इसलिए मानव सेवा को सर्वोपरि मानना चाहिए।
बुधवार को धनौरी में तिरछे पुल पर भारतीय उत्थान परिषद ट्रस्ट की ओर से कावड़ सेवा शिविर प्रारंभ किया गया। एसपी देहात एसके सिंह, कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सिरोला और भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डॉ अंकित सैनी ने रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया। परिषद के अध्यक्ष डॉ अंकित सैनी ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा के लिए पिछले एक दशक से सेवा शिविर लगाया जाता है। इस शिविर में कांवड़ियों को जल, जूस के साथ ही सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई है। साथ ही कावड़ियों के सामने आने वाली अन्य समस्याओं का पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से समाधान कराया जाता है। प्रेस क्लब धनौरी के अध्यक्ष डॉ हर्ष सैनी ने कहा कि दूर-दूर से आने वाले कावड़िये हरिद्वार से एक अच्छा संदेश लेकर अपने-अपने राज्य को जाएं, इसके लिए प्रत्येक स्थानीय नागरिक को प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर जोधराज  मीनू कुमार, छोटेलाल, सोहैल, कलीम अहमद, सुरेंद्र,हनीफ सलमानी,नौशाद, गुलशेर, रामपाल , वसीम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!