शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना
शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना
धनौरी (श्रवण गिरी)– क्षेत्र में शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवभक्तों द्वारा शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करके सुख समृद्घि की कामना की गई। इस अवसर पर सुबह से ही शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज शुरू हो गई। क्षेत्र के दौलतपुर धनौरी धनौरा महमूदपुर जस्वावाला शिवदासपुर आदि शिवालयों में भगवान शिव का भक्तों ने पंचामृत, पुष्पमाला, चंदन और अक्षत से पूजन किया गया एवं भक्तों ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करके सुख समृद्घि की कामना की।
धनौरी क्षेत्र के आसपास के गांव में स्थित शिव मंदिरों में शिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने दूध व बेलपत्र की पत्तियों, दुब घास, आक के फूल, फल सहित कई प्रकार से पूजा-अर्चना की। सुबह छह बजे ही मंदिर के बाहर भक्तों की कतार लग गईं। शिवभक्तों के साथ ही कांवड़िए भी शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचे। जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर से घर-परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।