उत्तराखंडहरिद्वार

नदी किनारे ग्रामीणों को दिखा शव-मचा हड़कंप-जांच में जुटी पुलिस 

नदी किनारे ग्रामीणों को दिखा शव-मचा हड़कंप-जांच में जुटी पुलिस

धनौरी  (श्रवण गिरी)- धनौरी क्षेत्र में रतमऊ नदी के किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज जा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार दौलतपुर के कुछ ग्रामीण सुबह जंगल के रास्ते नदी की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में एक शव पड़ा दिखाई दिया। शव देखते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये। उसकी शिनाख्त गिरीश चंद्र पुत्र सच्चिदानंद निवासी ग्राम डाबोली पोस्ट डाबोलीखाल  जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 41वर्ष के रूप में हुई। वहीं प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि वह पहाड़ से नदी में बहकर आया गया होगा। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि रतमऊ नदी के पास एक शव मिला है जिसका  पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!