एसटीएफ ने माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में फरार कॉल सेन्टर के मालिक को 06 साल बाद नोएडा दिल्ली से किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में फरार कॉल सेन्टर के मालिक को 06 साल बाद नोएडा दिल्ली से किया गिरफ्तार
देहरादून- एसटीएफ उत्तराखंड की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने वर्ष 2019 में पटेलनगर क्षेत्र में माईकोसाफ्ट कम्पनी के नाम पर फर्जी कॉल सेन्टर चलाने के आरोप में फरार कॉल सेन्टर के मालिक को 06 साल बाद नोएडा दिल्ली से गिरफ्तार किया है। फरार अपराधी फर्जी साईबर कॉल सेन्टर का पकड़ा गया। गोवा में पब/रेस्टॉरेन्ट का मालिक बनकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। उत्तराखंड एसटीएफ ने मैनुवली पुलिसिंग से शिकंजे में लिया।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में थाना पटेल नगर में भूपिंदर सिंह बिंद्रा, लीगल एडवाईजर माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन कम्पनी द्वारा सूचना दी गयी थी कि पटेल नगर क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के नाम से प्रवीण कुमार, रंजन कुमार और मयंक द्वारा एक फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर देश विदेश में बैठे लोगों को माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की सेवायें देने के लिये अपनी कम्पयूटर एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए राजी करते हैं और उनके कंप्यूटर में कुछ खराबी करके उन्हें सुधारने के लिए सेवाएं लेने के लिये मजबूर करते हैं, इसके अलावा, पीड़ितों के कंप्यूटरों का रिमोट कंट्रोल / पहुंच प्राप्त करके, आरोपी व्यक्ति डेटा चोरी, पहचान की चोरी भी करते हैं और कंप्यूटर वायरस संचारित करते हैं और पीड़ितों के कंप्यूटरों/इंटरनेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाते हैं तत्पश्चात उन लोगों से माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के नाम पर सेवायें प्रदान करने के लिये भारी मात्रा में धनराशि वसूल कर लेते हैं। इस शिकायत के सम्बन्ध में थाना पटेल नगर देहरादून में मु0अ0सं0 47/19 धारा 417,418,419,420,467,468, 469,471 भादवि व 43,66सी, 66 डी आईटी एक्ट बनाम प्रवीन कुमार आदि 03 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया, जिसमें तत्कालिक समय पर पटेल नगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त रंजन कुमार एवं मयंक बंसल को गिरफ्तार कर लिया था परन्तु इस कॉल सेंटर का मुख्य संचालक / मास्टर माईंड प्रवीन कुमार नि० नियर फुटबॉल ग्राउंड सांडी रजरपा प्रोजेक्ट रामगढ़ झारखण्ड फरार चल रहा था। इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर पर पूर्व में काफी प्रयास किये गये परन्तु सफलता हासिल नहीं हो पायी जिस पर गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून ने 25,000 रुपये इनाम की घोषणा की गई थी।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह द्वारा आगे जानकारी दी गयी कि एसटीएफ की एक टीम को इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये जाने पर एसटीएफ की टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि यह फरार ईनामी अपराधी गोवा में एक सोल नाम से रेस्टोरेन्ट / पब का मालिक है जो कभी-कभी नोएडा, दिल्ली में रहने वाले अपने रेस्टोरेन्ट के पार्टनरों से मिलने आता-जाता रहता है. इस पर एसटीएफ टीम विगत 2-3 महीने से नोएडा, दिल्ली में इसके संभावित ठिकानों के आस-पास मैनुअल पुलिसिंग से इसके आने की जानकारी की प्राप्त करती रही, जिस पर 27 मार्च को प्रवीन कुमार उपरोक्त के संबंध में उसके गोवा से नोएडा आने की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा बडे अथक प्रयास एंव कड़ी मेहनत से अभियुक्त प्रवीन कुमार उपरोक्त को सेक्टर 18 नोएडा उ०प्र० से गिरफ्तार कर थाना पटेल नगर देहरादून में दाखिल किया गया।
आरोपी की पहचान प्रवीन कुमार निवासी क्वार्टर नं० ए2/32 नियर फुटबॉल ग्राउंड सांडी रजरपा प्रोजेक्ट रामगढ़ झारखण्ड हाल नि० मेरी हाईट फ्लैट नं० एस-3 डोनापोला पंजीम गोआ के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम में निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट, उ०नि० नरोत्तम सिंह बिष्ट, अ०उ०नि० हितेश कुमार, हे०कां० अनूप भाटी, हे0का0 कैलाश नयाल, हे०कां० विरेन्द्र नौटियाल, हे०कां० अर्जुन रावत. कां० देवेन्द्र कुमार, का० अनिल कुमार, कां० सितांशु कुमार शामिल रहे।
देहरादून- एसटीएफ उत्तराखंड की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने वर्ष 2019 में पटेलनगर क्षेत्र में माईकोसाफ्ट कम्पनी के नाम पर फर्जी कॉल सेन्टर चलाने के आरोप में फरार कॉल सेन्टर के मालिक को 06 साल बाद नोएडा दिल्ली से गिरफ्तार किया है। फरार अपराधी फर्जी साईबर कॉल सेन्टर का पकड़ा गया। गोवा में पब/रेस्टॉरेन्ट का मालिक बनकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। उत्तराखंड एसटीएफ ने मैनुवली पुलिसिंग से शिकंजे में लिया।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में थाना पटेल नगर में भूपिंदर सिंह बिंद्रा, लीगल एडवाईजर माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन कम्पनी द्वारा सूचना दी गयी थी कि पटेल नगर क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के नाम से प्रवीण कुमार, रंजन कुमार और मयंक द्वारा एक फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर देश विदेश में बैठे लोगों को माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की सेवायें देने के लिये अपनी कम्पयूटर एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए राजी करते हैं और उनके कंप्यूटर में कुछ खराबी करके उन्हें सुधारने के लिए सेवाएं लेने के लिये मजबूर करते हैं, इसके अलावा, पीड़ितों के कंप्यूटरों का रिमोट कंट्रोल / पहुंच प्राप्त करके, आरोपी व्यक्ति डेटा चोरी, पहचान की चोरी भी करते हैं और कंप्यूटर वायरस संचारित करते हैं और पीड़ितों के कंप्यूटरों/इंटरनेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाते हैं तत्पश्चात उन लोगों से माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के नाम पर सेवायें प्रदान करने के लिये भारी मात्रा में धनराशि वसूल कर लेते हैं। इस शिकायत के सम्बन्ध में थाना पटेल नगर देहरादून में मु0अ0सं0 47/19 धारा 417,418,419,420,467,468, 469,471 भादवि व 43,66सी, 66 डी आईटी एक्ट बनाम प्रवीन कुमार आदि 03 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया, जिसमें तत्कालिक समय पर पटेल नगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त रंजन कुमार एवं मयंक बंसल को गिरफ्तार कर लिया था परन्तु इस कॉल सेंटर का मुख्य संचालक / मास्टर माईंड प्रवीन कुमार नि० नियर फुटबॉल ग्राउंड सांडी रजरपा प्रोजेक्ट रामगढ़ झारखण्ड फरार चल रहा था। इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर पर पूर्व में काफी प्रयास किये गये परन्तु सफलता हासिल नहीं हो पायी जिस पर गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून ने 25,000 रुपये इनाम की घोषणा की गई थी।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह द्वारा आगे जानकारी दी गयी कि एसटीएफ की एक टीम को इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये जाने पर एसटीएफ की टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि यह फरार ईनामी अपराधी गोवा में एक सोल नाम से रेस्टोरेन्ट / पब का मालिक है जो कभी-कभी नोएडा, दिल्ली में रहने वाले अपने रेस्टोरेन्ट के पार्टनरों से मिलने आता-जाता रहता है. इस पर एसटीएफ टीम विगत 2-3 महीने से नोएडा, दिल्ली में इसके संभावित ठिकानों के आस-पास मैनुअल पुलिसिंग से इसके आने की जानकारी की प्राप्त करती रही, जिस पर 27 मार्च को प्रवीन कुमार उपरोक्त के संबंध में उसके गोवा से नोएडा आने की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा बडे अथक प्रयास एंव कड़ी मेहनत से अभियुक्त प्रवीन कुमार उपरोक्त को सेक्टर 18 नोएडा उ०प्र० से गिरफ्तार कर थाना पटेल नगर देहरादून में दाखिल किया गया।
आरोपी की पहचान प्रवीन कुमार निवासी क्वार्टर नं० ए2/32 नियर फुटबॉल ग्राउंड सांडी रजरपा प्रोजेक्ट रामगढ़ झारखण्ड हाल नि० मेरी हाईट फ्लैट नं० एस-3 डोनापोला पंजीम गोआ के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम में निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट, उ०नि० नरोत्तम सिंह बिष्ट, अ०उ०नि० हितेश कुमार, हे०कां० अनूप भाटी, हे0का0 कैलाश नयाल, हे०कां० विरेन्द्र नौटियाल, हे०कां० अर्जुन रावत. कां० देवेन्द्र कुमार, का० अनिल कुमार, कां० सितांशु कुमार शामिल रहे।