गंगोत्री धाम में अतिवृष्टि से हुए क्षति को लेकर गंगोत्री विधायक और पूर्व विधायक ने गंगा पुरोहितों से की वार्ता
गंगोत्री धाम में अतिवृष्टि से हुए क्षति को लेकर गंगोत्री विधायक और पूर्व विधायक ने गंगा पुरोहितों से की वार्ता
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–पिछले तीन दिनों से भारी वर्षा व अतिवृष्टि के कारण जनपद उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम मे गंगा का जल स्तर बढ़ने से परिसंपतियों के हुए नुकसान पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व् पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने लिया तीर्थ पुरोहितों से वार्ता की. उन्होंने ५मन्दिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल से दूरभाष पर वार्ता कर गंगोत्री धाम की सुरक्षा के लिए हर संभव सहयोग का भरोषा जताया।.
उन्होंने श्री ५मन्दिर समिति के अध्यक्ष व सचिव से दूरभाष के माध्यम से हुई वार्ता पर उन्हें अस्वस्त किया कि गंगोत्री धाम की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री पूरी तरह चिंतित है, गंगोत्री धाम की सुरक्षा व हमारे तीर्थ पुरोहितों के साथ किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद मे स्थित गंगोत्री व यमनोत्री धाम की सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ी कार्ययोजना की स्वीकृति पर वार्ता करेंगे।
उन्होंने आमजन से भी अपील की कि माँ गंगा अपने तीव्र वेग से बह रही है, निचले क्षेत्रों मे भी नदी नाले उफान पर है, मौसम विभाग द्वारा अभी भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। सभी लोग भूस्खलन वाली जगह पर न रहें और नदी-नालों व गाड़- गधेरों से दूर रहें।
जिलाधिकारी के नेतृत्व मे जनपद के सभी अधिकारी व राहत बचाव दल पूरी तरह सजग व अलर्ट है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिये शासन- प्रशासन से संपर्क करें। ऐसे समय में सुरक्षित एवं सावधान रहने की अत्यन्त आवश्यकता है।