शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
DEHRADUN- एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर दून पुलिस की ड्रंक एंड ड्राइव और रेश ड्राइविंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वाले 55 व्यक्तियों को थाने लाकर चालान की कारवाई की। रैश ड्राइविंग करने वाले 25 वाहनों को सीज किया। बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देशों पर रात में थाना पुलिस के अतिरिक्त यातायात पुलिस की 02 इंटरसेप्टर वाहनों को नियुक्त किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर इंटरसेप्टर वाहनों द्वारा नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।