पॉक्सो एक्ट में नामजद, लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा गिरफ्तार, मुकेश बोरा ने कहा मेरी साथ हुई बड़ी साजिश
पॉक्सो एक्ट में नामजद, लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा गिरफ्तार, मुकेश बोरा ने कहा मेरी साथ हुई बड़ी साजिश
नैनीताल- पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे नामजद आरोपी लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया कि लंबे समय से आरोपी मुकेश बोरा की तलाश की जा रही थी। आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस की पांच टीमें आरोपी की धर-पकड़ में जुटी हुई थी। पुलिस ने आरोपी मुकेश बोरा को उत्तर प्रदेश के रामपुर के चाकू मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर लालकुआं निवासी महिला ने शारीरिक शोषण और अपने बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की मदद करने वाले लोग विवेचना में शामिल है। जिला प्रशासन मुकेश बोरा के मूल निवास, किराया आवास और चल संपत्ति की कुर्की कर चुका है। अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर मुकेश बोरा का कहना है कि उनके साथ ये सब एक साजिश के तहत किया गया। सालों से लोग उन्हें चुनाव में नहीं हरा पाए है इसलिए ऐसे हथकंडे अपना रहे है , जिससे उनकी 34 साल की मेहनत को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। आरोपी मुकेश बोरा ने गोलू देवता और न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए सच सामने आने की बात कही है।