बहुचर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से 02 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहुचर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से 02 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी- बहुचर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से 02 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मात्र 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि रंगदारी के मामले में पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी के ठिकाने का इनपुट प्राप्त किये। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए योजना बनाकर मात्र 12 घंटे के अन्दर ही ओलिविया कालोनी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरूण कुमार निवासी- थानपुर बिसौली जिला बदायूं यूपी बताया। बता दें कि यूट्यूबर सौरभ जोशी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी थी कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर उन्हें धमकी भरा पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और पैसे न देने पर उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को 12 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने सम्मानित भी किया।