हर्बल फैक्ट्री की आड़ में नशीली दवाइयां बनाने और बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
हर्बल फैक्ट्री की आड़ में नशीली दवाइयां बनाने और बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
सहसपुर- हर्बल फैक्ट्री की आड़ में नशीली दवाइयां बनाने और बेचने वाले फरार आरोपी को जनपद देहरादून की सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली दवाइयां बनाने के लिए रो मटेरियल की सप्लाई करता था। सहसपुर पुलिस के अनुसार घटना में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया है। साथ ही दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी कन्हैया लाल को बस स्टेशन हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कन्हैया लाल निवासी नागल मथुरा बताया। पुलिस को नकली दवाई बनाने के लिए अलग-अलग फैक्ट्री से कच्चा माल लाने के संबंध में भी जानकारी मिली है, जिस पुलिस कार्रवाई कर रही है।