राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में श्रद्धापूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में श्रद्धापूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती
कोटद्वार- डॉक्टर पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी कहा कि अहिंसा के पूजारी, शान्ति के दूत जिस धरती पर पैदा हुए हैं उसे दुनिया के नक्शे में महान भारत वर्ष कहा जाता है, आज भारत को छोड़कर संसार के तक़रीबन सभी देश गृह युद्ध या शीत युद्ध की विभीषिका को झेल रहे हैं क्योंकि हमने सर्वप्रथम हिंसा पर विजय पाई है, शान्ति का सन्देश दिया है।` कहा कि वैश्विक स्तर पर चाहे पंचशील के सिद्धांतों की बात हो चाहे राष्ट्र- संघ की बात हो हमने हमेशा ही युद्ध न थोपने के लिए ही कहा है और इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि विगत पूरी शताब्दी में गांधी जी जैसी कोई दूसरी शख्सियत नही मिलती जिसने अहिंसा को अपना हथियार बनाकर ब्रितानी हुकूमत को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया साथ साथ देश के आंतरिक और अनन्य हिस्सों में लोग गांधीवादी कहलवाना अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते थे। आपने बताया कि भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसी जीवन यात्रा को क्षण भर जी लेने से व्यक्ति ऊर्जावान हो जाता है, शास्त्री जी जैसे महान राजनीतिज्ञ और व्यक्तित्व का होना ही हमारी सभ्यता और संस्कृति को विश्व धरा पर चमकते हुए सितारे की तरह साबित करता है। हम सबको भी दोनों महान विभूतियों से सबक लेने की शिक्षा लेनी चाहिए। प्राचार्य और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले दिनेश कुमार ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदोपरांत संगीत विभाग प्रभारी डॉक्टर चंद्रप्रभा भारती के निर्देशन में छात्र आभास, आशीष, अंकित,अनमोल और छात्राओं में आशा, शिक्षा, सृष्टि, सलोनी, अदिति, आयुषी, और हिना ने रामधुन,वैष्णव जन, हे राम-हे राम को संगीत के माध्यम से गाकर उपस्थित समस्त जनो को भी गाने पर मजबूर कर दिया। सर्वधर्म समभाव श्रंखला के अंतर्गत छात्र नवीन बिष्ट ने श्रीमद् भगवत गीता के श्लोकों का वाचन कर सभागार में उपस्थित शिक्षक/शिक्षणेत्तर और छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया, छात्रा रश्मि बीरा ने पवित्र पुस्तक बाइबिल से प्रभु यीशु मसीह द्वारा दिए गए संदेशों को पढ़कर माहौल को सेवाभाव से लबरेज़ कर दिया। छात्रा मुस्कान ने पवित्र किताब कुरान-शरीफ की आयतों के मायने बताते हुए तिलावत की। इसी क्रम में छात्र सुरजीत सिंह द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब से संबद्ध गुरबाणी पाठ किया गया और इसके उपरांत अरदास की गई।
कार्यक्रम के समारोह और बेहतरीन संचालन करने वाले डॉ. जुनीश कुमार ने दोनों महान विभूतियों क्रमश: गांधी जी/शास्त्री जी के राजनैतिक और दार्शनिक जीवन के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के भी महान सपूत हैं । कार्यक्रम की श्रंखला के अंतर्गत एन. सी. सी. प्रभारी प्रो.वी. सी. शाह ने अपने कैडेट्स के साथ, एन.एस. एस.कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता चौहान ने अपने स्वयं सेवियों को साथ लेकर, रेड क्रास इकाई प्रभारी डॉ. मीनाक्षी वर्मा ने अपने छात्रों और रोवर्स/ रेंजर्स एवं कॉलेज के समस्त शिक्षक /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान किया साथ-साथ एन.एस. एस. इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)डी. एस. नेगी जी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रो. बासंतिका कश्यप, प्रो. पी. एन. यादव, प्रो. प्रीती रानी, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ.राखी डिमरी, डॉ.संदीप कुमार,डॉ. नंदीगढ़िया, डॉ.धर्मवीर सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार मौर्य,डॉ.भगवत सिंह रावत, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ.सुनीता नेगी, डॉ.ममता रावत, डॉ.सीमा कुमारी डॉ. विनोद सिंह, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ.कपिल थपलियाल,डॉ. रंजना सिंह, हीरासिंह डुंगरियाल, डॉ. ऐश्वर्य राणा,डॉ.मुकेश रावत, डॉ. हितेंद्र विश्नोई, डॉ.संदीप किमोठी, सुभाष, शेखर मैठाणी, राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल से पधारे प्राचार्य प्रो. एम. डी. कुशवाहा उपस्थित रहे।