उत्तराखंडक्राइम

महिला की मौत का हुआ खुलासा, चौथा पति निकला कातिल 

 

महिला की मौत का हुआ खुलासा, चौथा पति निकला कातिल 

हरिद्वार- हरिद्वार पुलिस को बीते माह में सूचना प्राप्त हुई कि हिल बाईपास रोड पर एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था। आज इस पूरे मामले का हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि शव के शिनाख्त और घटनाक्रम के खुलासे के लिए 07 टीमें गठित कर मॉनिटरिंग की कमान स्वयं सम्भाली।
इस दौरान एक टीम ने आसपास के सारहदी जनपदों से मृतका की शिनाख्त के लिए प्रयास किया और दूसरी टीम ने स्थानीय लोगों से फोटो पैंप्लेट के माध्यम से अज्ञात शव के संबंध में पूछताछ की। सभी गठित टीमों ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर मृतक महिला के पति को कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन रात की जा रही पुलिस की इस मेहनत से आखिरकार मृतक महिला के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला किसी कैमरे में हर की पौड़ी क्षेत्र में एक पुरुष के साथ दिखाई दी। महत्वपूर्ण सुराग पर आगे बढ़ते हुए पुलिस टीम ने अन्य जानकारी जुटाते हुए महिला की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करन उर्फ सागर को रोड़ी बेल वाला के पास से दबोचा।
अभियुक्त से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मृतका अभियुक्त करन की दूसरी पत्नी थी। मृतका करन से पूर्व भी तीन शादी कर चुकी थी। मृतका के हर पति से एक-एक बच्चा (कुल 04 बच्चे) थे। अभियुक्त को पत्नी के चाल चलन पर शक था और इसे सुधारने के लिए कई बार समझाने पर भी पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर अभियुक्त ने ये खौफनाक योजना तैयार की ओर अपनी पत्नी को जंगल में लकड़ी लेने बहाने पैदल पैदल हर की पौड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक लाया और फिर पहले अपनी पत्नी का गला दबाया और उसके सलवार के नाड़े से उसका गला घोंट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!