उत्तराखंड

संदीप गोस्वामी ने मरीज को रक्तदान कर की मिशाल पेश 

संदीप गोस्वामी ने मरीज को रक्तदान कर की मिशाल पेश 

मोहमद नाजिम की रिपोर्ट

हरिद्वार आज जैसे ही एक आपातकालीन केस में टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार को एक परिवार का कॉल आया जिनके पेशेंट के लिए B+ रक्त समूह की प्लेटलेट्स की जरूरत थी। उसी समय “मां गंगा ब्लड सेंटर,जगजीतपुर” के स्वामी संदीप गोस्वामी ने स्वयं की इच्छा से हरिद्वार ब्लड बैंक पहुंचकर परिवार के लिए B+ प्लेटलेट्स का दान किया। हरिद्वार ब्लड सेंटर में डॉ० महावीर चौहान ने रक्तदाता संदीप का जोरदार स्वागत किया।जिसने मानवता की एक अहम मिसाल को प्रदर्शित किया है। दोनो ब्लड बैंक की टीम साथ टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार सैल्यूट करती है।ऐसे रक्तदाता को जिनका स्वयं के ब्लड बैंक की जिम्मेदारी होते हुए भी समय निकालकर मानवता की सेवा में तत्पर रहने का होंसला रहता है। टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार संदीप गोस्वामी एवम् पूरी मां गंगे ब्लड सेंटर की टीम को सैल्यूट करती है और आशा करती है कि भविष्य में भी ब्लड बैंक एवम् उनके सदस्यों का सहयोग किसी भी अनजान की जान बचाने के लिए प्राप्त होता रहेगा।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!