उपराष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे को लेकर पुलिस ने किया सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उपराष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे को लेकर पुलिस ने किया सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हरिद्वार- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति यहां गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं। यहां यूनिवर्सिटी के दयानंद स्टेडियम में बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की जा रही है। आईजी गढ़वाल रेंज के एस नगन्याल ने हरिद्वार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वीवीआईपी में दौरे की सुरक्षा अचूक रखने के लिए कार्यक्रम का मिनट टू मिनट रिहर्सल भी किया गया। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में पीएसी और आर्म्ड फोर्स के सैकड़ो जवान तैनात रहेंगे। वहीं चार आईपीएस अधिकारी और 11 एसपी, एएसपी लेबल के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।