खनन सामग्री से भरे डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
खनन सामग्री से भरे डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
पिरान कलियर (श्रवण गिरी)- खबर पिरान कलियर से है जहां खनन सामग्री से भरे डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। डंपर निर्माणाधीन एनएच पर मिट्टी लेकर जा रहा था। खनन से भरे डंपर से दो दिन में यह दूसरा हादसा है। आपको बता दें कि डंपर रहमतपुर से मेहवड़ कला की ओर मिट्टी लेकर जा रहा था जैसे ही वह रहमतपुर पुलिया के समीप पहुंचा तो उसने एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। साइकिल सवार डंपर की चपेट में फंसकर पूरी तरह कुचल गया। साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।