किशोर हत्याकांड का पुलिस ने किया 36 घंटे के भीतर खुलासा, मां के साथ अवैध संबंध का विरोध और संपत्ति के लालच में की थी युवक की हत्या
किशोर हत्याकांड का पुलिस ने किया 36 घंटे के भीतर खुलासा, मां के साथ अवैध संबंध का विरोध और संपत्ति के लालच में की थी युवक की हत्या
हरिद्वार में 17 वर्षीय किशोर के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम अमित कटारिया है जो कनखल की रविदास बस्ती का ही रहने वाला है। आरोपी अमित कटारिया ने अवैध संबंध और संपत्ति के लालच में आकर अपने ही दोस्त का गला घोंटकर और फिर पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया।
प्रेस वार्ता में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी अमित कटारिया के मृतक यश की मां के साथ अवैध संबंध थे और वो उसकी संपत्ति पर भी कब्जा करना चाहता था। 31 दिसंबर की रात आरोपी अमित कटारिया ने यश को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 31 दिसंबर की रात पहले अमित ने यश को जमकर शराब पिलाई और फिर बाजार से शॉपिंग भी कराई। इसके बाद वो उसे सुनसान इलाके बैरागी कैंप ले गया और वहां रस्सी से गला दबाकर और फिर पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कनखल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी है।