घर से लापता युवक का शव नदी में पड़ा मिला
लक्सर- खबर लक्सर से है, जहां एक लापता युवक का शव नदी में संदिग्ध परिस्थिति में मिला है। युवक सोमवार रात से लापता था, जिसके बाद औसपुर गांव के निकट पथरी नदी में युवक का शव पड़ा हुआ मिला। वहीं मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की मुंडाखेड़ा खुर्द गांव निवासी 26 वर्षीय युवक अमित सोमवार की रात्रि बिना बताए घर से कहीं चला गया था। जो रात्रि में घर वापस नहीं लौटा। जिस पर स्वजनों द्वारा उसकी तलाश की गई। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने ओसपुर गांव के निकट पथरी नदी में एक शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी के पानी से बाहर निकाल कर उसकी पहचान की। मृतक के स्वजन भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। स्वजन के अनुसार युवक सोमवार की रात्रि से घर से लापता था। जिसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश की गई। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। मंगलवार सुबह पथरी नदी से उसका शव मिलने की जानकारी उन्हें मिली। स्वजन ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पंचनामा में भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।