हल्द्वानी बनभूलपुरा बवाल- पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है दंगाइयों और पत्थरबाजों की पहचान
हल्द्वानी बनभूलपुरा बवाल- पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है दंगाइयों और पत्थरबाजों की पहचान
नैनीताल पुलिस दंगाइयों और पत्थरबाजों की पहचान मौके से उपलब्ध CCTV फुटेज के आधार पर कर रही है। पुलिस की त्वरित एक्शन की वजह से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एहतियातन चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती करके स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अशान्ति फैलाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक महोदय अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के साथ स्वयं मौके पर मौजूद हैं। कानून और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।
आम जनता से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। संपूर्ण जनपद में शांति व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर प्रकाशित होने वाली भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। जनपद की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा आपके द्वारा की जाने वाली समस्त पोस्टों पर निगरानी रखी जा रही है। भड़काऊ पोस्ट न करें, लाइक, शेयर और कमेंट भी न करें। पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण जनपद में ड्रोन कैमरा से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। असामाजिक उन्माद भड़काने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। अपने अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।