उत्तराखंडकार्रवाईक्राइमहरिद्वार

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने धनौरी में गणमान्य लोगों के साथ की बैठक   

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने धनौरी में गणमान्य लोगों के साथ की बैठक   

धनौरी (श्रवण गिरी)-  कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरी पुलिस चौकी के प्रांगण में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब ना कर पाए। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर खासकर निगाहें रखी जाएं। क्षेत्र में कोई असामाजिक तत्व द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है तो उसकी सूचना तुरंत कलियर थाना पुलिस को दी जाए, ताकि समय रहते हुए ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सके।
चौकी प्रभारी मनोज सीरोला ने जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील की है कि  नशा एक ऐसी लत है, जिससे कि परिवार या किसी गांव के एक युवा या कोई व्यक्ति नशे की लत लग जाने से समाज का माहौल खराब हो जाता है और उसकी वजह से उसके परिजनों की भी जिंदगी खराब हो जाती है। समाज में छोटे-छोटे बच्चे और युवा नशे की लत में पड़ने से अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। क्षेत्र में अगर कोई भी नशा तस्करी में लिप्त है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए, ताकि ऐसे समाज के दुश्मनों पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। नशा तस्करों द्वारा अपने मुनाफे के चक्कर में युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि कोई भी नशा तस्करी में लिप्त होता है तो उस पर अंकुश लगाना लाजमी है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। सभी को अपने-अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिये, ताकि वह सोशल मीडिया के जरिए गलत संगत में ना पड़ पाए। सोशल मीडिया के जरिए आज कल ठगी का एक माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने वालों ने ऐसे लिंक तैयार किये हैं, जिसमें मोबाइल पर लिंक आने पर जागरूकता के अभाव में व्यक्ति ठगों के चंगुल में फस जाता है और अपने जीवन भर की कमाई को बर्बाद कर बैठता है। उनसे भी बहुत सावधान रहने की जरूरत है। सभी से अपील है कि लोगों, युवाओं और बच्चों में जागरूकता पैदा की जाए, ताकि सभी बुराइयों से बचा जा सके।बैठक के दौरान कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी, धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सिरोला और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!