हरिद्वार में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या
हरिद्वार में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या
हरिद्वार की व्यापारिक नगरी ज्वालापुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी फैल गई है। घटना मोहल्ला चाकलान की है। यहां रहने वाली तीर्थ पुरोहित परिवार की महिला घर पर अकेली थी। बताया जा रहा है कि गंगा सप्तमी के चलते पूरा परिवार हर की पौड़ी गंगा स्नान के लिए गया था। तभी घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हर की पौड़ी से लौटे परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे एस एस पी परमेंद्र डोभाल ने लूट की घटना से इनकार किया और जल्द ही हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है।