उत्तराखंडकार्रवाईक्राइमहरिद्वारहादसा

पुलिस ने किया अज्ञात महिला की हत्याकांड का खुलासा, लिव इन पार्टनर ने ही की थी महिला की हत्या 

पुलिस ने किया अज्ञात महिला की हत्याकांड का खुलासा, लिव इन पार्टनर ने ही की थी महिला की हत्या 
हरिद्वार- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हुई अज्ञात महिला की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला को उसके लिव इन पार्टनर ने मारकर खाई में फेंक दिया था।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने खुलासा करते हुए जानकारी दी की 16 मई को मनसा देवी पैदल मार्ग के पास खाई में एक महिला का शव मिला था। महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान थे जिससे उसकी हत्या किए जाना प्रतीत हो रहा था। हत्या की शिकायत दर्ज कराने कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस ने खुद वादी बनकर मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अन्य माध्यमों से जांच पड़ताल करने पर महिला के साथ दो अन्य लोग एक पुरुष और एक महिला आती हुई नजर आई। जिसको चिन्हित करते हुए पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर सामने आया कि मृतक महिला का नाम पूजा था और वह रोशन के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रही थी। रोशन की शादी होने के बाद पूजा को लेकर लगातार पति पत्नी में झगड़ा हो रहा था। इसलिए उन्होंने पूजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसको हरियाणा से हरिद्वार लाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हथियारों की पति और पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!