जोरों शोरों से अवैध निर्माण जारी
रुड़की (संदीप चौधरी)- एचआरडीए शहर और देहात क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही कर रहा है, लेकिन भूमाफिया और बिल्डर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। पिछले दिनों एचआरडीए भगवानपुर, नारसन और मंगलौर में अवैध कॉलोनी और भवनों को सील किया है। पर अगर बात करें रुड़की भगवानपुर मंगलौर और लंढोरा क्षेत्रो की तो वहाँ अभी भी लगातार अवैध निर्माण जारी है। मंगलौर में जहाँ एक और बड़ा बेसमेंट बनाया जा रहा है तो वही मंगलौर से लंढोरा रोड पर दर्जनों दुकानों का निर्माण कर लिया गया है। वही मंगलौर से हरिद्वार बाईपास पर अनेको अवैध निर्माण कार्य जारी है। मंगलौर, रुड़की के रामपुर सहित बहुत सी जगहों पर अवैध निर्माण और अवैध रूप से काटी जाने वाली कालोनियों की भरमार जारी है। बहुत सी कॉलोनी तो हाई टेंशन तारों के नीचे ही काट दी गई है और उनके ध्वस्तीकरण के ऑर्डर भी फाइलों में दबे पड़े है पर विभाग की तरफ से कार्यवाही शून्य ही नज़र आती है। एचआरडीए सहायक अभियंता का कहना है कि अवैध तरीके से बनी कॉलोनी भवन स्वामियों को नोटिस माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है।