पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़
- पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़
25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से हुआ घायल
भगवानपुर (शहजाद)– रूड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बीती देर शाम चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमें 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। आपको बता दें कि इनामी बदमाश शहजाद पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था जिस पर चोरी डकैती,हत्या जैसे मामले में पथरी थाने में 5 मुकदमें दर्ज है वहीं फिलहाल बदमाश का उपचार रूड़की के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल सरकारी अस्पताल पहुँचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि पिछले लंबे समय से बदमाश फरार चल रहा था और बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आज चेकिंग के दौरान पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग झोंक दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर गोली में लगी है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहाहै।