ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की दर्दनाक मौत
ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की दर्दनाक मौत
हरिद्वार(इंतजार रजा)- हरिद्वार में ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा वन प्रभाग हरिद्वार रेंज में सीतापुर फाटक के पास हुआ। जब देर रात एक नर हाथी उपासना एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच हुआ था और वनकर्मी उन्हें जंगलों की ओर खदेड़ रहे थे। इस दौरान तीन में से एक हाथी रेलवे लाइन की तरफ चला गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। हाथी की मौत की खबर सुनते ही वन महकमे में हड़कंप मच गया और वन विभाग के अधिकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेंजर दिनेश नौडियाल का कहना है कि नर हाथी की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है तीन डॉक्टरों का पैनल रेस्क्यू सेंटर में मृत हाथी का पोस्टमार्टम करेगा। हाथी की उम्र कितनी है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।