उत्तराखंडक्राइम

प्लॉट बेचने के नाम पर 60 करोड़ की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

 

प्लॉट बेचने के नाम पर 60 करोड़ की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार
हरिद्वार- हरिद्वार में अच्छी लोकेशन पर मकान बनाकर देने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले बंटी-बबली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर बहादराबाद थाने में धोखाधड़ी के 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में गैंगस्टर एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई थी। एसएसपी  प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्टेगनल बिल्डर नाम की कंपनी चलाने वाले कुलदीप नंदराजोग और उसकी महिला सहयोगी अंजलि त्यागी को बहादराबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर 2018 से 2023 तक 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। दोनों आरोपी प्लाट बेचने के नाम पर करीब 60 करोड़ की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए दोनो आरोपी नोएडा के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। ठगी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।
अपराध करने का तरीका
गैंग के सदस्य एक निश्चित स्थान पर कॉलोनी बनाने व उसमे वर्ल्ड क्लॉस सुविधा का सपना दिखाकर भोले भाले लोगों से उनकी जमा पूंजी कई लाख रुपए एडवांस व कॉलोनी के विकास के नाम पर पैसा लेकर उन्हे बार-बार रजिस्ट्री का समय देकर, बाद में वही प्लॉट अन्य व्यक्ति को ज्यादा दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे जिससे हरिद्वार में अपने सुनहरे फ्लैट का सपना संजो रहे उत्तर भारत के कई राज्यों के सैकड़ों लोगों को गहरा आर्थिक नुकसान पहुँचा। हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आकर भले ही मीडिया के कैमरों की नजरों से अभियुक्ता अंजलि स्वयं को बचा रही है लेकिन अदालत में लोगों की खून पसीने की कमाई व तथ्यों के अकाट्य सबूतों से पीछा छुड़ाना भारी पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!