रोटरी हरिद्वार, इंटरेक्ट क्लब और दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर ने किया ‘हिंदी भाषा उत्थान और संवर्धन संगोष्ठी’ का आयोजन
रोटरी हरिद्वार, इंटरेक्ट क्लब और दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर ने किया ‘हिंदी भाषा उत्थान और संवर्धन संगोष्ठी’ का आयोजन
धनौरी (श्रवण गिरी)- डी.पी.एस. दौलतपुर में हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी क्लब अध्यक्ष हरिद्वार के अरविंद सिंह, रोटेरियन मनोरंजन सुबुद्धि, आलोक सारस्वत, बी एम गुप्ता विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल, पूनम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। हिंदी दिवस को मनाने के लिए शिक्षकों ने मिलकर कई गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें हिंदी कविता पाठ और भाषण प्रमुख रहे।
कार्यक्रमों का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे बढ़ावा देना था। विद्यालय में हिंदी दिवस पर हिंदी के महत्व और इतिहास पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने छात्रों को हिंदी भाषा के विकास और उसकी समृद्धि के बारे में प्रेरणादायक बातें कहीं, और हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सभी हिंदी के शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र के साथ एक सुंदर उपहार दिया गया। उपस्थित अतिथियों ने हिंदी विषय के उत्थान एवं संवर्धन के लिए अपने विचार भी साझा किए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य के द्वारा उपस्थित अतिथियों का अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया और इस दिन को विशेष बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया।