रिक्शा चालक की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, खाई हवालात की हवा
रिक्शा चालक की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, खाई हवालात की हवा
धनौरी (श्रवण गिरी)- पुलिस ने फाइनेंस रिकवरी एजेंट को ई-रिक्शा छीनने और चालक ने झूठी लूट की सूचना देकर झगड़ा करने पर दोनो युवकों का चालान कर न्यायालय पेश किया।
धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि ई-रिक्शा चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर बताया कि धनौरी में कुछ व्यक्ति उसकी ई-रिक्शा को लूट कर ले जा रहे है। सूचना पर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भरद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। जिसमे फाइनेंस रिकवरी एजेंटो के द्वारा किस्तें जमा न करने पर बिना नम्बर प्लेट ई-रिक्शा छीन कर ले जाने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा समेत फाइनेंस एजेंट को पकड़ लिया और बिना पुलिस को सूचित किए ई-रिक्शा ले जाने ओर विवाद करने पर अफजाल निवासी बेडपुर और रोशन अली निवासी ज्वालापुर का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज,अमित चौधरी, वसीम अहमद आदि शामिल रहे।