होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान भी हुए शामिल
होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान भी हुए शामिल
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- चार धाम यात्रा से पूर्व व होली मिलन कार्यक्रम में होटल व्यवसाईयों ने चार धाम यात्रा में सीमित संख्या का विरोध किया. साथ ही यात्रा मार्गों पर विभिन्न चेक पोस्ट बेरियर पर पुलिस द्वारा यात्रियों का बार बार चेकिंग करने से हो रही परेशानियों के खिलाफ सर्व समिति प्रस्ताव पारित किया।
होली की शुभ कामनाएं देते हुए अध्यक्ष होटल एसोसिएशन शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने कहा कि सभी होटल व्यबसाई आगामी चार धाम यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है.यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान का इस अवसर पर फूल माला, पहाड़ी टोपी, स्मृति चिन्ह देकर होटल एसोसिएशन ने स्वागत किया. पालिका अध्यक्ष ने उत्तरकाशी नगर को साफ, स्वच्छ, पर्यटकों के लिए सुंदर शहर बनाने के लिए हर संभव आश्वासन संकल्प दिया। इस अवसर पर होली गुलाल रंग लगाकर, गुजिया मिठाई खिलाकर एक दुसरे को होली की बधाई दी।
इस अवसर पर अजय पुरी, सुभाष कुमाईन, शूरवीर चौहान, उत्तम गुसांईं, राजेंद्र पंवार, बिन्देश कुड़ियाल, मनोज रावत, मुकेश चौहान, प्रकाश भद्री, रविंद्र नेगी, धीरज सेमवाल, शिव शंकर पंत, राजेश जोशी अभिषेक जगूड़ी, धनपाल पंवार, विमलकान्त, अशोक सेमवाल सहित अन्य शामिल रहे।