गैंगस्टर को पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
गैंगस्टर को पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
चोरी के मामलों में है लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास
हरिद्वार (मौहमद नाजिम )- हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कनखल पुलिस ने गैंगस्टर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी के मामलो में आरोपी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। कनखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को दीपक पंवार निवासी कनखल हरिद्वार ने खुद की मोटरसाइकिल स्पलेन्डर को सर्व प्रीत विहार से चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं सीओ के आदेशानुसार थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चेकिंग के दौरान बैरागी कैंप के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी से मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपी की पहचान वकुल निवासी भगवानपुर, हरिद्वार के रूप में हुई।