नशीली दवाइयां का जखीरा बरामद
नशीली दवाइयां का जखीरा बरामद
पार्सल के जरिए मंगाई जा रही थी नशीली दवाएं
हरिद्वार (इंतजार रजा)- हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने नशीली दवाइयां का जखीरा बरामद किया है। प्रतिबंधित दवाइयां के साथ दो नशा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्कर गुजरात के हैं। वहीं तस्कर पार्सल के जरिए नशीली दवाएं को मंगाते थे। होटल में किराए का कमरा लेकर नजदीकी मेडिकल स्टोर के पते पर पार्सल मंगाया जाता था। तस्कर मेडिकल स्टोर तक पहुंचने से पहले पार्सल खुद रिसीव करते थे। वहीं पार्सल भेजने वालों की डिटेल पुलिस जुटा रही है। इसके साथ कुछ और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं। थाना सिडकुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल क्षेत्र में नशीली दवाइयों को बेचने आये थे जिन्हें सिडकुल पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकडा। जब पुलिस ने पार्शलों को चैक किया गया तो पार्शल के अन्दर से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित ड्रग्स बरामद हुई। वहीं ड्रग्स निरीक्षक ने इन्वेन्ट्री तैयार की। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि इनके द्वारा अलग-अलग शहरों में जाकर 4 – 5 दिन होटल में रहकर आस पास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पता लिखकर उसके नाम से अपना मो0न0 नम्बर देकर पार्शल के द्वारा यहां पर ड्रग्स मगांते है। पार्शल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही अपने आप ले लेते है। इसी तरह से यह दोनों लगभग 5 दिनों से हरिद्वार में आये तथा शिवालिक नगर में एक होटल में रुम लेकर रह रहे थे। वहीं शिवालिक नगर में ही मेडिकल स्टोर का एड्रस लिया और उसी एड्रेस पर अपना मोबाइल नम्बर देकर 03 पार्सल मंगाये थे।