उत्तरकाशीउत्तराखंड

सहस्त्रधारा हेलीपैड से जोशियाड़ा हेलीपैड के लिए हेली सेवा का शुभारंभ 

सहस्त्रधारा हेलीपैड से जोशियाड़ा हेलीपैड के लिए हेली सेवा का शुभारंभ 
 
 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुवली माध्यम से सहस्त्रधारा हेलीपैड से जोशियाड़ा हेलीपैड के लिए हेली सेवा का शुभारंभ किया। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी आज से राज्य की राजधानी देहरादून से हवाई संपर्क से जुड़ गया है। मुख्यमंत्री ने देहरादून में आयोजित समारोह में सीएम उड़न खटोला योजना के तहत संचालित इस हेली सेवा का उद्घाटन कर जनपदवासियों को बधाई दी। इस समारोह में उत्तरकाशी जिले के लोगों ने जोशियाड़ा में आयोजित कार्यक्रम स्थल से वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग कर हेली सेवा के शुभारंभ पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जोशियाड़ा में रू. 90.78 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड का भी लोकार्पण भी किया गया।जोशियाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने हेलीसेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विकास के लिए ऐतिहासिक व अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण व अनुरक्षण के लिए सौ करोड़ से अधिक की लागत के कार्य स्वीकृत कर सड़क संपर्क को बेहतर करने का काम किया जा रहा है। अब उत्तरकाशी को हवाई सेवा से जोड़ कर सरकार ने इस क्षेत्र में पर्यटन व तीर्थाटन को प्रोत्साहित करने के साथ ही स्थानीय निवासियों की सुविधा और सुगमता के लिए बहुप्रतीक्षित मॉंग को पूरा कर जिले को महत्वपूर्ण सौगात दी है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हेली सेवा के संचालन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि इस सेवा को लेकर जनपदवासियों में काफी उत्साह है।

उद्घाटन होने के बाद पवन हंस लिमिटेड के द्वारा सहस़्त्रधारा (देहरादून) से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) के लिए आगामी 13 नवंबर से नियमित रूप से सोमवार से शनिवार तक हेली सेवा संचालित की जाएगी। हेलीसेवा के प्रस्थान का समय सहस्त्रधारा से दोपहर 12 बजे एवं जोशियाड़ा से अपराह्न 1.00 बजे तय किया गया है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार, गंगोत्री मंदिर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष हरीश सेमवाल, पुरोहित महासभा यमुनोत्री के अध्यक्ष पुरूषोत्तम उनियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, मुरारी लाल भट्ट, होटल एशोसियेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, महिला समूह की सदस्य पूनम रमोला आदि ने अपने संबोधन में हेली सेवा शुरू करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उत्तरकाशी जिले को काफी लाभ मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!