ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने अपर सचिव से की हेली सेवा पुनः शुरू करने की मांग
ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने अपर सचिव से की हेली सेवा पुनः शुरू करने की मांग
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- अपर सचिव नागरिक उड्डयन सहकारिता सोनिका भटवाड़ी विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख विनीता व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा जगमोहन सिंह रावत ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने देहरादून से उत्तरकाशी (जोशियाड़ा) के लिए पूर्व में संचालित हेली सेवा को पुनः शुरू करने हेतु एक पत्र सौंपा।

ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि यह हेली सेवा उत्तरकाशी के नागरिकों, विशेष रूप से स्वास्थ्य आपात स्थितियों में अत्यंत लाभकारी साबित हुई थी। इसके माध्यम से कई मरीजों को समय पर उपचार मिल सका, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी। उन्होंने इस सेवा को पुनः शुरू करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे स्थानीय निवासियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा एवं अन्य आवश्यक सेवाओं में आसानी होगी।
इस मांग पर अपर सचिव सोनिका ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आश्वासन दिया कि हेली सेवा को पुनः शुरू करने की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी. जिससे उत्तरकाशी के लोगों को फिर से इसका लाभ मिल सके।