ईद को लेकर थाना प्रभारी कलियर और चौकी प्रभारी धनौरी ने की बैठक
ईद को लेकर थाना प्रभारी कलियर और चौकी प्रभारी धनौरी ने की बैठक
धनौरी (श्रवण गिरी)- ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने लिए थाना प्रभारी कलियर रविन्द्र कुमार एवं चौकी प्रभारी धनौरी ने चौकी परिसर में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक के साथ बैठक आयोजित की।जिसमें सभी से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की हैं।
शुक्रवार को थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ,एवं धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने आगामी ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की जिसमे सभी को आपसी सौहार्द पूर्वक अपने त्यौहार को मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि सभी अपना त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।उन्होंने कहा कि चौकी क्षेत्र में गोकशी व मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न करने वाला बख्शा नही जाएगा।उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कांस्टेबल अमित कुमार, वसीम अहमद एवं क्षेत्रीय मौजिज ग्रामीण , उपस्थित रहे।