नैनबाग के ग्राम जयद्वार मल्ला में ध्याणीयों ने भद्राज देवता को भेंट किया चांदी का ढोल
नैनबाग के ग्राम जयद्वार मल्ला में ध्याणीयों ने भद्राज देवता को भेंट किया चांदी का ढोल
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- भद्राज देवता की डोली मंदिर परिसर से दो दिन के लिए बाहर दर्शन को आई। यमुना नदी में स्नान के उपरांत जयद्वार मल्ला पहुंची। वही गांव की ध्याणीयों ने अपने कुल देव भद्राज देवता को चांदी का ढोल भेंट कर सुख समृद्धि की कामना की है।
ग्राम जयद्वार में प्रातः भद्राज देवता की डोली मंदिर से बाहर आते ही देवता के पश्वा अवतरित हुए और दूर दराज क्षेत्र से भारी संख्या में दर्शन कर मनते मांगी। वहीं मंदिर समिति और गांव की रहणीयों द्वारा समस्त ध्याणीयों फूलों से भव्य स्वागत किया। देव डोली पंचायत आंगन में आने के बाद समस्त ग्रामवासी ने देव डोली से आर्शीवाद लिया। सामूहिक रासो व तांदी गीत के साथ रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर कीर्ति सिंह पंवार, मेहर सिंह पंवार, मोहर सिंह पंवार, शरण सिंह पंवार, त्याड़े मंदिर समिति अध्यक्ष सुनील पंवार, कोषाध्यक्ष अर्जुन कुंवर, सचिव अर्जुन पंवार, अनूप पंवार, गंभीर पंवार, आशीष पंवार,उपेंद्र पंवार, देशराज सिंह पंवार, प्रधान दीपिका पंवार सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।