सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जाना पूर्व सीएम हरीश रावत का हालचाल
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जाना पूर्व सीएम हरीश रावत का हालचाल
देहरादून- नई दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट, देहरादून पहुंचे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती पूर्व सीएम हरीश रावत का कुशलक्षेम जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही आपको बताते चले कि तीन दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत की फॉर्च्यूनर कार बाजपुर में डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर उन्हें बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।