चोरी के सामान के साथ 02 चोर दबोचे, मोटरसाइकिल और नगदी की बरामद
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि शहवाज और उसके साथी के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से नगदी सहित विभिन्न सामग्री के कंपनी कूपन और अन्य सामान चोरी कर लिया था। वहीं दूसरी ओर अहबाबनगर से शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस चोरी करने के संबंध में भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस संबंध में दोनों पीड़ितों ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों मामले के खुलासे और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 02 संदिग्धों को चुराई गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस और नगदी के साथ सेक्टर 2 बैरियर से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए छोटी-मोटी चोरी करते हैं। आरोपियों ने अपना नाम सहवाज निवासी लोधा मंडी पीठ बाजार ज्वालापुर और शेरखान पुत्र लियाकत निवासी फकीरों वाली गली लोधा मंडी ज्वालापुर बताया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार, प्रभारी चौकी रेल एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, एएसआई गंभीर तोमर, का. दीपक चौहान, अंकित कवि, अमित गौड़, कर्म सिंह शामिल रहे।